आदिल रशीद के समर्थन में उतरे इयान बॉथम, टेस्ट टीम में शामिल करने को लेकर दिया बड़ा बयान

Updated: Sat, Jul 28 2018 14:09 IST
Google Search

लंदन, 28 जुलाई (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इयान बॉथम ने स्पिन गेंदबाज आदिल राशिद को भारत के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम में चुने जाने का समर्थन करते हुए कहा कि इंग्लैंड को अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को ही टीम में जगह देनी चाहिए। 

बीबीसी के अनुसार, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने राशिद के टीम में चुने जाने की आलोचना की थी क्योंकि उन्होंने काउंटी क्लब यार्कशायर के लिए टेस्ट खेलने से मना कर दिया था और टी-20 तथा वनडे क्रिकेट खेलने को लेकर करार किया था। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

 

बॉथम ने कहा, "यह उनके अनुकूल परिस्थितियां हैं। पिच सूखी होगी और मुझे यकीन है कि वह इससे बहुत कुछ हासिल करने में कामयाब रहेंगे।"

बॉथम ने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मुझे वह पसंद हैं, वह बहुत जुझारू हैं और हमेशा शानदार गेंदबाजी करना चाहते हैं। उनकी गेंदजबाजी बहुत बेहतर हुई है।"

राशिद ने इंग्लैंड के लिए 10 टेस्ट मैच खेल हैं और 42.78 की औसत से 38 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट दिसंबर-2016 में खेला था।  

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें