ENG के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा, बल्लेबाजी के हिसाब से अपने करियर के बेस्ट फॉर्म में हूं

Updated: Tue, Sep 01 2020 00:01 IST
Twitter

इंग्लैंड की सीमित ओवरो की टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि वह अभी तक के अपने करियर में बल्लेबाजी के लिहाज से सबसे अच्छे दौर में हैं। मोर्गन ने रविवार रात पाकिस्तान के खिलाफ 33 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

स्काई स्पोटर्स ने मोर्गन के हवाले से लिखा, "मुझे लगता है कि मैं अभी तक सबसे अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं। इस बात की पुष्टि मेरे आंकड़े कर रहे हैं। बीते कुछ वर्ष मेरे पूरे करियर में लिए काफी अच्छे रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "सीरीज शुरू होने से पहले, टी-20 इंटरनेशनल के और घरेलू क्रिकेट के बीते दो साल अभी तक की तारीख में सबसे अच्छे रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "यह अनुभव और आत्मविश्वास है। मैं जो रोल निभा रहा हूं उससे काफी खुश हूं। जब मैं कप्तान नहीं बना था तब मैं बल्लेबाजी क्रम में ऊपर-नीचे होने को लेकर इतना सहज नहीं था।"

उन्होंने कहा, "लेकिन अब यह मेरा फैसला है और मैं इसे लेकर सहज महसूस कर रहा हूं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें