इंग्लैंड के कप्तान जो रूट दूसरी बार पिता बने, इंस्टाग्राम पर शेयर की पहली तस्वीर

Updated: Wed, Jul 08 2020 21:51 IST
Twitter

लंदन, 8 जुलाई | इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नियमित टेस्ट कप्तान जो रूट दूसरी बार पिता बने हैं। रूट ने बुधवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। रूट ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें वह अपने दोनों बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं।

संतान के जन्म के कारण रूट ने वेस्टइंडीज के साथ जारी पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलने का फैसला किया था। रूट की गैर मौजूदगी में बेन स्टोक्स पहले टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

उन्होंने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार से शुरू हुए टेस्ट मैच के लिए टीम को अपनी शुभकामनाएं भी दी। रूट ने इंस्टाग्राम पर कहा, "गुड लक ब्वॉयज। इंग्लैंड क्रिकेट। हम आपको देखेंगे और आपका समर्थन करेंगे।"

टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स को टीम के नियमित कप्तान रूट की तरफ से संदेश मिला। मेट्रो डॉट को डॉट यूके ने स्टोक्स के हवाले से लिखा, "मुझे ज्यादा सलाह नहीं दी गई है, हालांकि कई तरह के विचार सामने आ रहे हैं।"

स्टोक्स ने कहा, "कल जब मैंने ब्लेजर के साथ अपना फोटो शूट खत्म किया, तब मुझे अपने लिए सबसे अच्छा संदेश मिला। रूट ने मुझे संदेश भेजा था जिसमें लिखा था, 'अपने तरीके से खेलो'।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें