ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा, 4 साल बाद इस गेंदबाज को मिली जगह

Updated: Tue, Oct 25 2022 16:30 IST
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा, 4 साल बाद इस गेंदबाज को मिली जगह (Image Source: Google)

Australia vs England 2022: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इनमें से 11 खिलाड़ी वहीं जो फिलहाल टी-20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं। टीम में जो रूट नहीं है, टेस्ट टीम का हिस्सा होने के चलते चयन के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया गया। 

टीम में तेज गेंदबाज ओली स्टोन को मौका मिला है, जिन्हें इस फॉर्मेट में 4 साल बाद मौका मिला है। उन्होंने अपना आखिरी वनडे अक्टूबर 2018 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसके अलावा एक साल बाद बल्लेबाज जेम्स विंस की भी वापसी हुई है। जेसन रॉय भी टीम का हिस्सा हैं। विस्फोटक बल्लेबाज को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी। 

ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और मार्क वुड को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के नवंबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज एडिलेड में शुरू होगी, वर्ल्ड कप फाइनल के चार दिन बाद। इसके बाद 19 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दूसरा वनडे और 22 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में तीसरा वनडे खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम

Also Read: Today Live Match Scorecard

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, सैम बिलिंग्स, सैम कुरेन, लियाम डॉसन, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल साल्ट, ओली स्टोन, जेम्स विंस, डेविड विली, क्रिस वोक्स, ल्यूक वुड

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें