नीदरलैंड के खिलाफ इतिहास की पहली वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, 6 महीने बाद लौटा ये धाकड़ ऑलराउंडर

Updated: Wed, Jun 01 2022 12:49 IST
Image Source: Twitter

Netherlands vs England ODI: नीदरलैंड के खिलाफ 17 जून से आम्सटलवेन में होने वाली तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दें कि यह पहली बार होगा जब इंग्लैंड की पुरुष टीम नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। तेज गेंदबाज ल्यूक वुड को पहली बार टीम में शामिल किया गया है, वहीं डेविड पेयने को भी मौका मिला है जो पाकिस्तान दौरे पर टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें कोई मौका नहीं मिला था। 

इसके अलावा 23 वर्षीय ऑलराउंडर सैम कुरेन की वापसी हुई है, जो पीठ में चोट के कारण 6 महीने से टीम से बाहर चल रहे थे। जेसन रॉय की भी वापसी हुई, जिन्होंने परिवार के साथ समय बिताने के लिए आईपीएल 2022 में ना खेलने का फैसला किया था। इसके अलावा आईपीएल खेलकर लौटे जोस बटलर, मोइन अली, डेविड विली और लियाम लिविंगस्टोन भी टीम का हिस्सा हैं।

नीदरलैंड औऱ इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज के मुकाबले क्रमश: 17, 19 और 22 जुलाई को खेले जाएंगे। बता दें कि जुलाई के महीने में इंग्लैंड को भारत के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। 

नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम

Also Read: स्कोरकार्ड

इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, डेविड पायने, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल साल्ट, रीस टॉपली, डेविड विली, ल्यूक वुड।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें