T20 World Cup 2026 के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा, 1 भी मैच नहीं खेलने वाले गेंदबाज को मिला मौका

Updated: Tue, Dec 30 2025 13:00 IST
Image Source: AFP

England T20 World Cup squad 2026 : इंग्लैंड ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए प्रारंभिक 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश टंग (Josh Tongue ) को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि टंग ने इंग्लैंड के लिए लिमिटेड ओवर क्रिकेट में एक भी मैच नहीं खेला है। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में सिर्फ 8 टेस्ट मैच खेले हैं।

उन्होंने अभी तक 15 लिस्ट ए और 21 टी-20 मैच ही खेले हैं। जिसमें कुल 45 विकेट अपने खाते में हैं। मौजूदा एशेज सीरीज में 2 विकेट में 12 विकेट हासिल करने के बाद उन्हें टी-20 टीम में मौका मिला है।

टीम की कमान हैरी ब्रूक के हाथों में हैं, उनकी कप्तानी में यह इंग्लैंड का पहला बड़ा टूर्नामेंट होगा।

तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी टी-20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं। आर्चर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के दौरान लगी चोट से उबर रहे हैं। ब्रायडन कार्स को श्रीलंका दौरे के लिए टीम में चुना गया है।

विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ टीम का हिस्सा नहीं हैं।

इंग्लैंड टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 8 फरवरी को नेपाल के खिलाफ मुंबई में खेलेगी। इसके बाद 11 फरवरी (मुंबई) को वेस्टइंडीज, 14 फरवरी(कोलकाता) को बांग्लादेश और 16 फरवरी (कोलकाता) को ईटली के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मैच खेलेगी।

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इंग्लैंड की प्रारंभिक टीम

हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैनटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, सैम कुरेन,लियाम डॉसन,बेन डकेट, विल जैक्स,जैमी ओवरटन,आदिल रशीद,फिल सॉल्ट,जोश टंग,ल्यूक वुड।

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें