हैरान परेशान BEN STOKES... यशस्वी के नॉट आउट होने पर नहीं कर पाए यकीन

Updated: Sat, Feb 24 2024 13:57 IST
हैरान परेशान BEN STOKES... यशस्वी के नॉट आउट होने पर नहीं कर पाए यकीन (Image Source: Google)

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है जहां पर भी यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) की किस्मत ने उनका खूब साथ निभाया है। दरअसल, रांची टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय इनिंग के 20वें ओवर में ओली रॉबिन्सन की एक गेंद यशस्वी के बैट का किनारा लेकर विकेटकीपर बेन फोक्स (Ben Foakes) के हाथों में चली गई। यहां इंग्लिश टीम खुशी से झूम उठी और उन्होंने इस घटना पर खूब जश्न मनाया, लेकिन उनका ये जश्न कुछ ही मिनटों में एक बार फिर मातम में बदल गया।

हैरान परेशान हुए बेन स्टोक्स

दरअसल, इंग्लिश टीम को यकीन था कि यशस्वी जायसवाल आउट हो चुके हैं। मेहमान टीम का मानना था विकेट के पीछे बेन फोक्स ने एक बेहतरीन कैच पकड़ा है। हालांकि दूसरी तरफ यशस्वी जायसवाल और अंपायर सहमत नहीं थे। ऐसे में मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर से मदद मांगी और थर्ड अंपायर पर निर्णय छोड़ दिया।

इसके बाद बड़ी स्क्रिन पर घटना का रिप्ले देखा गया जिसमें ये साफ हो गया कि रॉबिन्सन की गेंद यशस्वी के बैट का किनारा लेकर विकेटकीपर के पास तक तो गई, लेकिन यहां फोक्स जब तक कैच पकड़ते तब तक वो जमीन से टकरा चुकी थी।

यही वजह है इंग्लिश टीम की ये खुशी कुछ ही मिनटों में मातम में बदल गई और इंग्लिश कैप्टन बेन फोक्स के तो पूरी तरीके से होश ही उड़ गए। इसी बीच रोहित भी कैमरे में कैद हुए जो ये बता रहे थे कि बॉल कैच होने से पहले जमीन पर लग चुका है। ये भी जान लीजिए कि जायसवाल इंग्लिश टीम के खिलाफ अर्धशतक ठोक चुके हैं जिस वजह से बेन स्टोक्स काफी परेशान हैं।

मैच का हाल

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर रांची टेस्ट में पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने जो रूट की शतकीय पारी के दम पर 104.5 ओवर में 353 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने यशस्वी के अर्धशतक के दम पर 3 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिये हैं। खबर लिेखे जाने तक भारतीय टीम 241 रनों से पीछे हैं। हालांकि मेजबानों की पकड़ मजबूत लग रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें