इंग्लैंड के खिलाड़ियो को मिला पीएम जॉनसन का साथ, एशेज सीरीज को लेकर रखी यह मांग

Updated: Thu, Sep 23 2021 15:53 IST
Cricket Image for इंग्लैंड के खिलाड़ियो को मिला पीएम जॉनसन का साथ, एशेज सीरीज को लेकर रखी यह मांग (Image Source: Google)

इंग्लैंड को दिसंबर के महीने में एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने लंबे समय तक बायो-बबल में रहने पर अपनी सेहत को लेकर चिंता जाहिर की है।

टी20 विश्व कप के तुरंत बाद ही इंग्लैंड को आस्ट्रेलिया दौरे के लिए जाना है और उन्होंने मानसिक दबाव को कम करने के लिए अपने परिवार के साथ यात्रा करने की मंसा जाहिर की है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से देश के खिलाड़ियों की ओर से गुहार लगाई है कि खिलाड़ियों को अपने परिवार के साथ यात्रा करने की अनुमति दी जाए ताकि वे मानसिक दबाव न महसूस करे और वे क्रिसमस के दौरान अपने परिवार के साथ रहे।

जॉनसन ने कहा, "मैने खिलाड़यों को परिवार के साथ यात्रा करने के विषय में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से बात की है और उन्होंने इस बात को समझा है। उन्होंने कहा है कि वह क्या कर सकते है इस विषय पर वह हमें बताएंगे।"

मॉरिसन ने जबाव में कहा, "मैं जरुर चाहूंगा कि एशेज हो, मैने जॉनसन से बात की है पर हमारे बीच कोई खास डील नहीं हुई है।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच ब्रिसबेन में आठ दिसंबर से शुरु होना है पर अभी भी इंग्लैंड के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में 14 दिनों तक सख्त क्वारंटीन में रहने पर संदेह जता रहे हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें