खिलाड़ियों के मानसिक और शारिरिक स्वाथ्य के लिए इंग्लैंड ने लिया फैसला, कप्तान जो रूट ने दी जानकारी

Updated: Sat, Jan 02 2021 17:08 IST
Joe Root (Image Source: Google)


कप्तान जो रूट ने कहा कि 2021 में व्यस्त कार्यक्रम होने के कारण खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा और रोटेट किया जाएगा। इस साल इंग्लैंड को 17 टेस्ट मैच खेलने हैं जिसकी शुरुआत जनवरी में श्रीलंका दौरे से हो रही है। इंग्लैंड को श्रीलंका में दो टेस्ट मैच खेलने हैं और इसके बाद वह भारत में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

उपमहाद्वीप में वह श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 14 से 18 जनवरी के बीच खेलेगी और आखिरी टेस्ट चार से आठ मार्च के बीच भारत में खेलेगी।

रूट ने श्रीलंका जाने से पहले शनिवार को कहा, "आप आने वाले दौरों पर होने वाली क्रिकेट की तादाद को देखिए और पूरी प्रक्रिया से गुजरना हर किसी के लिए संभव नहीं है। रोटेशेन और रेस्ट देना अगले चरण के मैचौं के अहम हिस्से होंगे। खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ के साथ ही शारीरिक स्वास्थ भी काफी अहम है क्योंकि इस स्थिति में कई सारे मैच लगातार खेलने हैं और यह बड़ी चुनौती होगी।"

इंग्लैंड को साल के अंत में आस्ट्रेलिया के साथ एशेज सीरीज भी खेलनी है।

रूट ने कहा, "हमें चयन को लेकर काफी लचीला रहना होगा जो उन लोगों के लिए मौके पैदा करेगा जो अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। यह काफी रोचक है और टीम को बनाने का एक और तरीका।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें