VIDEO: ऋषभ पंत ने की अजीबोगरीब हरकत, डरकर बल्लेबाज ने किया सिंगल लेने से मना

Updated: Wed, Feb 24 2021 19:20 IST
Rishabh Pant (image source: Twitter)

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत फनी अंदाज में नजर आए। ऋषभ पंत को विकेट के पीछे से लगातार कुछ ना कुछ फनी कहते हुए सुना गया।

इंग्लैंड की पारी के 36वें ओवर के दौरान पंत ने कुछ ऐसा किया जिससे एक पल के लिए बल्लेबाज भी चौक गया। अश्विन की गेंदबाजी पर लीच ने शॉट खेला। नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े फोक्स ने रन लेने की कोशिश की लेकिन विकेट के पीछे से पंत ने बहुत तेजी से बल्लेबाज को भ्रमित करने के लिए अजीबोगरीब आवाज निकाली।

पंत की आवाज को सुनकर एक पल के लिए लीच भी चौंक गए थे जिसके चलते उन्होंने फोक्स को सिंगल लेने से मना कर दिया। ऐसा पहली बार नहीं है कि पंत ने विकेट के पीछे से ऐसा कुछ फनी किया हो इससे पहले भी अक्सर पंत को ऐसा करते हुए देखा गया है। फैंस भी पंत के इस अंदाज को देखना काफी पसंद करते हैं।

वहीं अगर मैच की बात करें तो पिंक बॉल टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में जैक क्राउली के 53 रनों की बदौलत 112 रन बनाए। भारत के लिए अक्षर पटेल ने 6 और रविचन्द्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें