VIDEO: प्रेस कॉन्फ्रेंस में 3 सेकंड के लिए खामोश हो गए विराट कोहली, कहा-'पता नहीं क्या बोलूं'

Updated: Sun, Aug 29 2021 13:10 IST
Image Source: Google

IND vs ENG: इंग्लैंड की टीम ने हैडिंग्ले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हरा दिया है। टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट मैच में 1 पारी और 76 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कुछ सवालों का जवाब दिया। वहीं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक ऐसी बात घटी जिसपर कोहली को गुस्सा आ सकता था लेकिन उन्होंने बड़े ही शांति से उस चीज को डील किया। 

वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किसी रिपोर्टर ने उनसे सवाल पूछते हुए कहा, 'आपने कहा कि इंग्लैंड की टीम ने बल्ले के साथ अधिक इंटेंट दिखाया। तो क्या आपको लगता है कि फॉर्वड जाकर बैकफुट पर ज्यादा खेलना आपकी बातचीत का हिस्सा था? इस सवाल को सुनने के बाद विराट कोहली कुछ सेकंड के लिए खामोश हो जाते हैं और फिर कहते हैं, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता इस सवाल के जवाब में क्या कहना है।'

विराट कोहली ने आगे कहा, 'आप बैकफुट की गेंद कैसे खेलेंगे जो बैक ऑफ लेंथ ना हो? अगर आपको 80 प्रतिशत गेंदे लेंथ पर मिलें तो आप ऐसा कैसे कर सकते हैं?' विराट कोहली की बात को बीच में ही रिपोर्टर ने काटते हुए उन्होंन समझाने की कोशिश की कि वह कैसे इन गेंदों को खेलें। विराट कोहली ने बड़े ही ध्यान से उस रिपोर्टर की बात सुनी और कहा, 'ओके थेंक्स'

बता दें कि भारत की पहली पारी महज 78 रनों पर सिमट गई थी। यही टीम इंडिया के हार की सबसे बड़ी वजह बनी। हालांकि, दूसरी पारी में टीम इंडिया ने तीसरे दिन ठीक-ठाक बल्लेबाजी की थी। मालूम हो कि चौथा टेस्ट मैच 2 सितंबर से ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। 3 टेस्ट मैचों के बाद यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें