पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज बाबर आजम चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर

Updated: Sat, May 26 2018 15:25 IST
google search

26 मई। पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज बाबर आजम यहां लॉर्डस पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। टेस्ट मैच की पहली पारी में 68 के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी करते समय इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स की एक गेंद उनकी कलाई पर लगी जिसके बाद, वह पारी में आगे बल्लेबाजी नहीं कर पाए। 

 PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें

'क्रिकइंफो' ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फिजियोथेरेपिस्ट क्लिफ डेकॉन के हवाले से बताया कि बाबर को जिस प्रकार की चोट लगी है, उससे वह करीब चार से छह सप्ताह के लिए बाहर हो सकते हैं। 

डेकॉन ने कहा, "हमने दिन का खेल खत्म होने के बाद बाबर की कलाई का एक्स-रे करने का निर्णय लिया। दुर्भाग्यवश एक्स-रे से हमें ज्ञात हुआ कि उनकी हड्डी टूट गई है जिसके कारण वह अपने बल्ले को पकड़ने में समर्थ नहीं हैं।"

हालांकि, पाकिस्तान ने अभी तक बाबर की जगह किसी अन्य बल्लेबाज को टीम में शामिल करने पर निर्णय नहीं लिया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें