बीच मैदान पर बेन स्टोक्स ने की बड़ी गलती, आईसीसी ने लगाई फटकार

Updated: Sun, Aug 27 2017 17:45 IST
बेन स्टोक्स ()

27 अगस्त, हेडिग्ले (CRICKETNMORE)। हेडिंग्ले में खेले जा रहे वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स आईसीसी लेवल वन आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाए गए जिसके कारण आईसीसी ने बेन स्टोक्स को फटकार लगाकर छोड़ दिया है। लेकिन बेन स्टोक्स के खाते में एक डिमेरिट अंक अनुशासनिक रिकॉर्ड में जुड़ गए हैं। लाइव स्कोर

अब यदि आने वाले मैचों में बेन स्टोक्स किसी तरह की गलत हरकत मैदान पर करते हैं तो आईसीसी सजा के तौर पर बेन स्टोक्स को मैच खेलने से रोक सकती है। वैसे यदि कोई खिलाड़ी के पास 24 माह के अंदर के 4 डिमेरिट अंक अनुशासनिक रिकॉर्ड में जुड़ जाते हैं तो निलंबन अंक में परिवर्तित हो जाते हैं।

क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS

गौरतलब है कि बेन स्टोक्स लाइव मैच के दौरान गलत भाषा का इस्तमाल करते हुए दिखाई दिए थे जिसके कारण आईसीसी ने बेन स्टोक्स को आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी माना। 22 साल के इस ऑलराउंडर क्रिकेटर ने आईसीसी के द्वारा लगाए गए आरोप को स्वीकार कर लिया है।  मैदानी अंपायर क्रिस गेफानी और एस रवि, तीसरे अंपायर मारयस इरमासस और चौथे अंपायर निक कुक ने बेन स्टोक्स की शिकायत इस मामले को लेकर आईसीसी से की थी।

क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS

वैसे आपको बता दे कि यह घटना वेस्टइंडीज के 101वें पारी के दौरान घटी थी जब बेन स्टोक्स की गेंद पर शाई होप ने चौका जमा दिया था। जिसके बाद बेन स्टोक्स काफी खफा दिखें और गलत भाषा का इस्तमाल किया था। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें