Weather UPDATE MAtch 24th: इंगलैंड Vs अफगानिस्तान, जानिए आजके मैच में बारिश होगी या नहीं?
18 जून। अफगानिस्तान की टीम आज आईसीसी विश्व कप-2019 के एक अहम मैच में यहां ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में मेजबान इंग्लैंड का सामना करेगी। टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम को अभी तक खेले गए चार मैचों में हार झेलनी पड़ी है।
अफगानिस्तान अपनी पहली जीत के खोज में है तो वहीं मेजबान अपने विजयी क्रम को बनाए रखना चाहेगी। उसके लिए हालांकि चिंता कम नहीं हैं। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज जेस रॉय मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टीम से बाहर हैं तो वहीं नियमित कप्तान इयोन मोर्गन की फिटनेस पर फैसला अगले 24 घंटों में लिया जाएगा।
यह दोनों वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में चोटिल हो गए थे। रॉय बल्लेबाजी करने भी नहीं आए थे। उनके स्थान पर जोए रूट ने जॉनी बेयरस्टो के साथ पारी की शुरूआत की थी। रॉय के स्थान पर जेम्स विंसे का टीम में आना तय माना जा रहा है।
लेकिन अगर मोर्गन बाहर बैठते हैं तो चिंता इस बात की होगी कि मध्य क्रम में उन जैसे बल्लेबाज की भरपाई कौन करेगा। अगर ऐसा होता है तो बेयरस्टो, रुट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर पर अतिरिक्त भार होगा। मोर्गन अगर बाहर होते हैं तो मोइन अली टीम में आ सकते हैं। वह बल्लेबाजी अच्छी कर सकते हैं और साथ में स्पिन का विकल्प भी मौजूद कराएंगे।
इंग्लैंड किसी भी सूरत में अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लेगी। बेशक अफगानिस्तान ने उस तरह की क्रिकेट अभी तक नहीं खेली जिस तरह की खेलने के लिए वह मशहूर है, लेकिन इंग्लैंड की कमजोरी स्पिन हैं और यहां अफगानिस्तान के पास राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान जैसे स्पिनर हैं। इंग्लैंड को अगर खतरा है तो यहीं है।
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी इंग्लैंड के सामने टिक पाती है या नहीं इस पर निगाहें होंगी। वैसे जिस तरह के फॉर्म में जोफ्रा आर्चर हैं उससे अफगानिस्तान के बल्लेबाजों के संभल कर खेलने और विकेट बचा कर रखने की जरूरत होगी। नूर अली जादरान, हसमतुल्लाह शाहिदी, हजरतुल्लाह जाजई पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।
टीमें (संभावित) :-
अफगानिस्तान : हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, नूर अली ज़द्रान, रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफ़गान, गुलबदीन नायब (बंदी), मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (WK), राशिद खान, आफताब आलम, हामिद हसन
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, टॉम कुरैन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जोए रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स विंसे, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
मौसम अपडेट
साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मैच यह मैच मैनचेस्टर में खेला जाना है। गौरतलब है कि इसी मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था। आजके मैच के दौरान भी बारिश की संभावना कम नजर आ रही है हालांकि बादल यकिनन आते और जाते रहेंगे।