पहला वनडे: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 59 रन से हराया

Updated: Thu, Sep 03 2015 12:54 IST

3 सितंबर, साउथेम्प्टन (CRICKETNMORE) :  साउथेम्प्टन में खेले गए पांच वन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान इंग्लैंड को 59 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करी। ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो मैथ्यू वे़ड रहे जिन्होंने नाबाद 71 रन की पारी खेली। 


स्कोरकार्ड : इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया


टॉस – ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

वैन्यू – रोज बाउल, साउथेम्प्टन

ऑस्ट्रेलिया– डेविड वॉर्नर (59) और मैथ्यू वेड की धमाकेदार नॉट आउट 71 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 305 रनों का स्कोर इंग्लैंड के सामने खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से जोसेफ बर्न्स (44) और स्टीव स्मिथ( 44) के अलावा कप्तान मिशेल मार्श ने नॉट आउट 40 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के तरफ से गेंदबाजी में आदिल रशीद ने 10 ओवर में 59 रन देकर 4 ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों को आउट किया। गेंदबाज मार्क वुड़ को 1 विकेट मिला।

इंग्लैंड -  विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान इंग्लैंड को जेसन रॉय (67) और एलेक्स हेल्स (22) की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी करी।  112 रन के स्कोर पर रॉय के रूप में इंग्लैंड को दूसरा झटका लगा। इसके बाद जेरॉम टेलर (49) और कप्तान इयॉन मॉर्गन (38)  ने इंग्लैंड की पारी को संभाला लेकिन दोनों के वापस पवेलियन लौटते ही इंग्लैंड की पूरी बल्लेबाजी बिखर गई और पूरी टीम 246 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क, नैथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस और शेन वॉटसन ने दो-दो और मिशेल मार्श और ग्लैन मैक्सवैल ने एक-एक विकेट लिया।  

मैन ऑफ द मैच -  मैथ्यू वेड (ऑस्ट्रेलिया)

मैच रिजल्ट - ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 59 रन से हराया 

सीरीज रिजल्ट- 

टीम (अंतिम ग्यारह खिलाड़ी):

ऑस्ट्रेलिया: जोसेफ बर्न्स , डेविड वार्नर , स्टीव स्मिथ (कप्तान) , जॉर्ज बेली , ग्लेन मैक्सवेल , शेन वॉटसन , मैथ्यू वेड (विकेटकीपर) , मिशेल मार्श , नाथन कोल्टर-नाइल , मिशेल स्टार्क , पैट्रिक कमिन्स

इंगलैंड: जेसन रॉय , एलेक्स हेल्स , जेम्स टेलर , आयन मॉर्गन (कप्तान) , बेन स्टोक्स , जोसेफ बटलर (विकेटकीपर) , मोईन अली , क्रिस वॉक्स , आदिल रशीद , मार्क वुड़ , स्टीवन फिन

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें