ASHES 2019; 3rd Test: आर्चर की घातक गेंदबाज़ी के सामने ऑस्ट्रेलिया 179 रन पर ढेर

Updated: Fri, Aug 23 2019 07:56 IST
Image - ICC/Twitter

लीड्स, 23 अगस्त - इंग्लैंड ने जोफरा आर्चर (45/6) की घातक गेंदबाजी के दम पर यहां हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन आस्ट्रेलिया को 52.1 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट कर दिया। आस्ट्रेलिया के ऑलआउट होते ही पहले दिन का खेल समाप्त होने की घोषणा कर दी गई। 

इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आस्ट्रेलिया की शुरूआत सही नहीं रही और टीम ने 25 रन तक मार्कस हैरिस (8) और उस्मान ख्वाजा (8) के रूप में अपने दो विकेट गंवा दिए। 

इसके बाद डेविड वॉर्नर (61) और मार्नस लाबुशाने (74) ने तीसरे विकेट के लिए 111 रन की शतकीय साझेदारी करके आस्ट्रेलिया को संकट से बाहर निकाला। वार्नर ने इस दौरान अपने करियर का 30 वां अर्धशतक भी जमाया। उन्होंने 94 गेंदों पर सात चौके लगाए। 

वॉर्नर का विकेट 136 के स्कोर पर गिरा। वॉर्नर के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड और मैथ्यू वेड खाता खोले बिना ही चलते बने। वेड के आउट होने के बाद आस्ट्रेलियाई टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई और 179 रन पर ऑलआउट हो गई। 

लाबुशाने ने 129 गेंदों पर 10 चौके लगाए। उन्होंने करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। इंग्लैंड के लिए आर्चर के अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो और क्रिस वोक्स तथा बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया। 

देखें स्कोरकार्ड 


आईएएनएस

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें