पांचवें वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर सीरीज 3-2 से जीता

Updated: Sun, Sep 13 2015 11:05 IST

13 सितंबर, ओल्ड ट्रैफर्ड (CRICKETNMORE): इंग्लैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां वनडे मैच मैच ओल्ड ट्रैफर्ड पर खेला जाएगा।


लाइव स्कोर  :  इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया


टॉस – इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

वेन्यु:  ओल्ड ट्रैफर्ड

इंग्लैंड - टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से खराब रही औऱ पूरी टीम 33 ओवर में 1387 रन बनाकर आउट हो गई। इग्लैंड के तरफ से सिर्फ बेन स्टोक्स ने 42 रन बनाए तो वहीं आदिल रशीद ने कुछ हद तक इंग्लैंड की पारी को संभाला और 35 रन बनाकर नॉट आउट रहे। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से गेंदबाजी में मिशेल मार्श ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए केवल 6 ओवर में 27 रन देकर 6 विकेट चटकाए तो वहीं जॉन हेस्टिंग्स ने 3 विकेट झटके। 

ऑस्ट्रेलिया– 139 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बेहद ही आसानी के साथ केवल 2 विकेट खोकर लक्ष्य को पा लिया। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से एरोन फिंच ने सबसे ज्यादा 70 रनों का योगदान दिया तो वहीं जॉर्ज बेली ने 41 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के तरफ से गेंदबाजी में डेविड विल्ली औऱ डेविड विल्ली ने 1- 1 विकेट चटकाए।

मैन ऑफ द मैच - मिशेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया)

मैच रिजल्ट - ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीता

सीरीज रिजल्ट-  ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की वनडे सीरीज को 3-2 से जीता

प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड: जेसन रॉय , एलेक्स हेल्स , जेम्स टेलर , आयन मॉर्गन (कप्तान) , बेन स्टोक्स , जोनाथन बैरस्टोव (विकेटकीपर) , मोईन अली , डेविड विल्ली , आदिल रशीद , मार्क वुड़ , रईस टोपली

ऑस्ट्रेलिया: जोसेफ बर्न्स , एरोन फिंच , स्टीव स्मिथ (कप्तान) , जॉर्ज बेली , ग्लेन मैक्सवेल , मिशेल मार्श , मैथ्यू वेड (विकेटकीपर) , एस्टन अगर , जॉन हेस्टिंग्स , मिशेल स्टार्क , पैट्रिक कमिन्स

फोटो ट्वीटर

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें