Eng vs Ind: विराट कोहली और जेम्स एंडरसन बने दोस्त, ओवल टेस्ट में दिखा मजेदार नजारा

Updated: Thu, Sep 02 2021 18:29 IST
Image Source: Twitter

England vs India, 4th Test: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच 36 का आकड़ा रहता है। मैदान पर कई बार इन दोनों खिलाड़ियों को एक दूसरे से उलझते हुए भी देखा गया है। ज्यादा वक्त पहले की नहीं लॉर्ड्स टेस्ट मैच की बात लेते हैं जब विराट कोहली जेम्स एंडरसन पर बुरी तरह से भड़क गए थे।

विराट कोहली ने एंडरसन पर भड़कते हुए कहा था, 'यह पिच है और तुम यहां दौड़ रहे हो, यह तुम्हारा घर नहीं है।' लेकिन अब लग रहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों के बीच सबकुछ ठीक हो गया है। ओवल के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच चल रहा है जहां पर एंडरसन और विराट कोहली के बीच दोस्ती का माहौल देखा गया था।

दरअसल हुआ यूं था कि जेम्स एंडरसन की गेंद पर विराट कोहली बाल-बाल बचे थे। जिसके बाद जेम्स एंडरसन ने सिर पर हाथ रख लिया था। एंडरसन को ऐसा करता देखकर विराट कोहली उनके पास गए और हंसकर उनसे कुछ कहा। एंडरसन ने भी हंसकर कोहली का जवाब दिया। वहीं पहले सेशन का खेल खत्म होने के बाद भी दोनों खिलाड़ियों के एक साथ मस्ती भरे अंदाज में जाते हुए देखा गया था।

बता दें कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अबतक 3 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। दोनों ही टीमों ने 1-1 मुकाबले जीते हैं वहीं 1 मैच ड्रॉ रहा है। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा और विराट कोहली फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें