जेम्स एंडरसन बोले- 'मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, अगर मैं विराट कोहली को आउट करता हूं'

Updated: Wed, Aug 04 2021 14:14 IST
Image Source: Google

England vs India: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 4 अगस्त से हो रहा है। नॉटिंघम के मैदान पर खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में सभी की नजरें विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच होने वाली जबरदस्त टक्कर पर होगी। जब भारत ने 2014 में इंग्लैंड का दौरा किया था तब एंडरसन कोहली पर हावी रहे थे।

लेकिन, कोहली ने मजबूत वापसी करते हुए, 2018 में तेज गेंदबाज की जमकर धज्जियां उड़ाई थीं। अब जेम्स एंडरसन ने कोहली संग अपने मुकाबले को लेकर बयान दिया है। जेम्स एंडरसन ने कहा है कि इंग्लैंड टीम के लिए विराट कोहली का विकेट अहम होगा लेकिन अगर मैं उसे आउट करता हूं या फिर अन्य कोई गेंदबाज मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जेम्स एंडरसन ने कहा, 'मैं निश्चित रूप से उसके खिलाफ फिर से खेलने के लिए उत्साहित हूं। आप हमेशा दुनिया में सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ खुद को चुनौती देना चाहते हैं और वह निश्चित रूप से ऐसा है। हम जानते हैं कि एक बल्लेबाज और कप्तान दोनों के रूप में वह उनके लिए कितने बड़े खिलाड़ी हैं, उनका उस टीम पर बहुत प्रभाव है।'

जेम्स एंडरसन ने आगे कहा, 'हम जानते हैं कि विराट कोहली एक बड़ा विकेट है और सच कहूं तो मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं उसे आउट करता हूं। उसे आउट करना चाहे कोई भी आउट करे यह मुख्य बात है। वह एक महत्वपूर्ण विकेट है।' बता दें कि इस साल की शुरुआत में भारत के दौरे पर 3-1 से शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड की टीम भारत की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें