बुरी खबर: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, सिराज की बाउंसर से चोटिल हुए मंयक अग्रवाल
England vs India Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 4 अगस्त से शुरू हो रही है। इस सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। पहला मैच शुरू होने में सिर्फ दो दिन बाकी हैं और सलामी बल्लेबाज मंयक अग्रवाल चोटिल हो गए हैं।
प्रेक्टिस के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की बाउंसर लगने के बाद मयंक अग्रवाल को मैदान से बाहर ले जाया गया। गेंद लगने के बाद मंयक अग्रवाल काफी ज्यादा असहज हो गए थे और अपना सिर पकड़कर मैदान पर ही बैठ गए थे। सामने आई तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि मंयक काफी ज्याद दर्द में हैं।
फिलहाल मंयक की चोट कितनी ज्यादा गंभीर है यह बात तो ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद ही पता चलेगी। लेकिन जो तस्वीरें सामने आई हैं उसको देखकर ऐसा लगता है कि अगर मंयक की चोट ज्यादा गंभीर हुई तो फिर वह पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के रूप में टीम इंडिया को पहले ही तगड़ा झटका लग चुका है। शुभमन गिल चोट के चलते इंग्लैंड सीरीज से बाहर होकर स्वदेश वापस लौट चुके हैं। ऐसे में अगर मंयक भी घायल होते हैं तो फिर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी बज सकती है।