भारत बनाम इंग्लैंड टी-20 सीरीज: इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजर

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

3 जुलाई। भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का आगाज 3 जुलाई से होगा। भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी-20 और 3 वनडे मैच खेलेगी। दोनों ही टीमें छोटे फॉर्मेट में कमाल का परफॉर्मेंस कर रही है।

देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर  

ऐसे में यह टी-20 सीरीज काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। ऐसे में आईए जानते हैं ऐसे पांच खिलाड़ी जिनपर हर किसी की रहेगी उम्मीद।

 

जोस बटलर

भारत के सामना टी-20 सीरीज में सबसे बड़ी चुनौती जोस बटलर हैं। हाल के दिनों में जोस बटलर का फॉर्म लाजबाव रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाप हाल के दिनो में जोस बटलर ने कमाल का पऱफॉर्मेंस किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जोस बटलर मैन ऑफ द सीरीज साबित हुए थे तो वहीं एक मात्र टी20 में अर्धशतक जमाना का कमाल दिखाया था।

पिछले10 पारियों में जोस बटलर ने  61, 110*, 54*, 11, 91*, 9, 80*, 67, 39, 94* रन बनाए हैं। ऐसे में जोस बटलर का पऱफॉर्मेंस इंग्लैंड के लिए काफी अहम होने वाला है।

 

भुवनेश्वर कुमार

इस टी-20 सीरीज में भुवी पर सभी की नजर है। इंग्लैंड की धरती पर भुवनेश्वर कुमार अपनी स्विंग गेंदबाजी से कहर बरपा सकते हैं। ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि अपने मनमाफिक वातावरण में भुवी की गेंदबाजी क्या गुल खिलाती है।

आईपीएल में भी भुवी ने शानदार गेंदबाजी की है। भारतीय टीम की सफलता इंग्लैंड में भुवी पर भी निर्भर रहेगी।

 

आदिल रशीद

इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद भी इस टी-20 सीरीज में भारत के खिलाफ कहर बरपा सकते हैं। अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में आदिल रशीद ने शानदार गेंदबाजी की है और कुल 12 विकेट लेने में सफल रहे। 

आदिल रशीद और मोइन अली ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गजब की गेंदबाजी की जिससे इंग्लैंड पंडितों को विश्वास है कि इनकी जोड़ी भारत के खिलाफ भी कमाल कर पाने में सफल रह सकती है।

 

विराट कोहली

भारत की सफलता इंग्लैंड में विराट कोहली की बल्लेबाजी फॉर्म पर निर्भर होगा। यदि विराट कोहली का फॉर्म शानदार रहा तो इंग्लैंड के लिए काफी मुश्किल होने वाली है।

इंग्लैंड में विराट कोहली भी अपने बल्ले से अच्छा परफॉर्मेंस करना चाहते हैं। यानि यकिनन विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में काफी अहम होने वाले हैं।

 

रोहित शर्मा

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा काफी अहम होने वाले हैं। रोहित शर्मा एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो कभी भी मैच का पासा पलट सकते हैं।

ऐसे में यदि इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा जमकर रन बनानें में सफल रहे तो सभी जानते हैं कि मैच का परिणाम क्या हो सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें