VIDEO: 'गजब टोपीबाज आदमी हो', विलियमसन ने अहमद शहजाद की तरह कैच पकड़ने का किया नाटक

Updated: Tue, Nov 01 2022 14:34 IST
Kane Williamson did a Ahmed Shehzad

इंग्लैंड (England vs New Zealand) और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) सुपर 12 के 33वें मैच में मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिससे फैंस को पाकिस्तान के खिलाड़ी अहमद शहजाद की याद दिला दी। मिचेल सेंटनर द्वारा फेंके जा रहे 6वें ओवर की तीसरी गेंद पर केन विलियमसन द्वारा कैच पकड़ा गया लेकिन, ये कैच था ही नहीं।

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर मिचेल सेंटनर की गेंद पर एकस्ट्रा कवर के ऊपर से कट मारने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन, लोकेशन से थोड़ी दूर मुस्तैदी से तैनात कीवी कप्तान केन विलियमसन ने हवा में उड़कर डाइव मारी और लगभग-लगभग एक अंसभव कैच लपक लिया। केन विलियमसन ने ऐसा दिखाया कि गेंद उन्होंने पकड़ ली है।

जोस बटलर ने केन विलियमसन से बातचीत की और वो तो पवेलियन के लिए चल भी पड़े थे। मामला करीबी था जिसके चलते थर्ड अंपायर को फैसला सुनाने के लिए कहा गया। रिप्ले में पता चला कि बॉल को केन विलियमसन ढंग से कैरी नहीं कर पाए थे। गेंद जमीन पर टप्पा खा गई थी। केन विलियमसन को बाद में जोस बटलर से माफी मांगते हुए भी देखा गया।

यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर जो शारीरिक अपंगता के बावजूद बने महान, कोई बहरा किसी की उंगली गायब

इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस को अहमद शहजाद की याद आई है। अहमद शहजाद के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। अहमद शहजाद ने कैच पकड़ने का ड्रामा किया था लेकिन, रिप्ले देखने पर वो पकड़े गए और साफ पता चला की उन्होंने कैच पकड़ा ही नहीं था। वहीं अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। खबर लिखे जाने तक इंग्लिश टीम ने 1 विकेट खोकर 85 रन बना लिए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें