लीड्स टेस्ट : बारिश ने दी इंग्लैंड को राहत

Updated: Tue, Jun 02 2015 07:03 IST

लीड्स, 1 जून (आईएएनएस)| हेडिंग्ले स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को न्यूजीलैंड से चौथी पारी में मिले 455 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड बिना विकेट गंवाए 44 रनों तक ही पहुंचा था कि बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा और अंतत: दिन का खेल यहीं समाप्त हो गया। दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन मंगलवार को जब इंग्लैंड चौथी पारी आगे बढ़ाने उतरेगा तो उसके सामने जीत के लिए 411 रनों का विशाल लक्ष्य होगा, वहीं न्यूजीलैंड आखिरी दिन इंग्लैंड के सारे विकेट चटका सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगा।

दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक 18 और पहली पारी में 107 रन बनाने वाले एडम लिथ 24 रन बनाकर नाबाद लौटे।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने भोजनकाल से पहले ही अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 454 रनों पर घोषित कर दी और इंग्लैंड के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 455 रनों का लक्ष्य रखा।

दोनों ही टीमों ने पहली पारी में 350 रनों का समान स्कोर खड़ा किया था।

तीसरे दिन छह विकेट पर 338 रन बना चुकी न्यूजीलैंड के लिए शतक बनाकर नाबाद लौटे बी. जे. वाटलिंग (120) के रूप में चौथे दिन पहला विकेट गिरा। मार्क क्रेग (नाबाद 58) ने इसके बाद टिम साउदी (40) के साथ आठवें विकेट के लिए 7.73 के औसत से तेज गति से 67 रनों की साझेदारी कर टीम को 450 के करीब पहुंचा दिया।

न्यूजीलैंड ने चौथे दिन मात्र 16 ओवर खेले और 116 रन बना डाले।

इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में मार्क वुड ने सर्वाधिक तीन, जबकि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो-दो विकेट हासिल किए। ब्रॉड ने पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थे, जबकि वुड और एंडरसन को दो-दो विकेट मिला था।

न्यूजीलैंड पहली पारी में टॉम लाथम (84) और ल्यूक रोंची (88) की बदौलत 350 रन बना सका था। कप्तान ब्रेंडन मैक्लम (41) और मार्क क्रेग (41) ने भी उपयोगी पारियां खेली थीं।

न्यूजीलैंड की ओर से पहली पारी में साउदी ने चार, जबकि ट्रेंट बोउल्ट और मार्क क्रेग ने दो-दो विकेट चटकाए थे।

न्यूजीलैंड की पहली पारी के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी भी 350 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में एडम लिथ (107) और कप्तान एलिस्टर कुक (75) सर्वोच्च स्कोरर रहे। निचले क्रम पर ब्रॉड ने 46 रनों की तेज उपयोगी पारी खेली।

तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड लॉर्ड्स में हुआ पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुका है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें