ENG vs PAK तीसरा टेस्ट: बारिश ने इंग्लैंड के जीत और जेम्स एंडरसन के 600 विकेट के इंतजार को बढ़ाया
एजेस बाउल मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में जीत की ओर बढ़ रहे मेजबान इंग्लैंड को बारिश ने इंतजार करा दिया। मैच के पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार को पहला सत्र बारिश के कारण संभव नहीं हो सका और अंपायरों ने समय होता देख भोजनकाल की घोषणा कर दी। इस सत्र में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।
पाकिस्तान ने चौथे दिन के अंत में दो विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए हैं। कप्तान अजहर अली 29 रन बनाकर खेल रहे हैं और बाबर आजम चार रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
पाकिस्तान को जीत के लिए 210 रन चाहिए, जबकि इंग्लैंड को आठ विकेट। जिस तरह से इंग्लैंड के गेंदबाजों का प्रदर्शन रहा है, उसे देखते हुए इंग्लैंड की जीत की संभवानाएं ज्यादा लग रही हैं।
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 583 रनों पर घोषित कर दी थी। फिर जेम्स एंडरसन के पांच विकेट के दम पर पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 273 रनों पर ही ढेर हो गई थी। इंग्लैंड ने फिर पाकिस्तान को फॉलोऑन दिया था।
पाकिस्तान ने शान मसूद (18) और आबिद अली (42) के रूप में दो विकेट खोए हैं। एक विकेट जेम्स एंडरसन ने लिया है, तो वहीं दूसरा विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड ने। एंडरसन ने आबिद अली का विकेट ले अपने 599 शिकार पूरे कर लिए हैं और वो 600 विकेट लेने से एक विकेट दूर हैं। टेस्ट में 600 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज होंगे।