इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, दूसरा वनडे - भविष्यवाणी, फैंटेसी XI टिप्स और संभावित प्लेइंग XI

Updated: Thu, Jul 01 2021 13:07 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले वनडे में इंग्लैंड की टीम ने लंका को 5 विकेट से हराते हुए इस 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, दूसरा वनडे: Match Details

  • दिनांक - गुरुवार, 1 जुलाई, 2021
  • समय - शाम 5:30 बजे
  • स्थान - केनिंग्टन ओवल, लंदन


इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, दूसरा वनडे मैच प्रीव्यू:

इंग्लैंड की बल्लेबाजी का टॉप ऑर्डर सबसे बेहतरीन है। जॉनी बेयरस्टो से काफी उम्मीदें है। इसके अलावा अनुभवी जो रूट उनका अच्छा साथ दे रहे हैं। लियाम लिविंगस्टोन से अगले मैच में काफी उम्मीदें होंगी।

गेंदबाजी की बात करे तो उनके पास क्रिस वोक्स, मोईन अली और सैम कुरेन है जो गेंदबाजी के साथ-साथ विस्फोटक बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

श्रीलंका की बल्लेबाजी काफी समय से औसत ही रही है। सभी बल्लेबाज एक साथ मिलकर रन नहीं बना पाते। हर बारी रन बनाने की जिम्मेदारी कुसल परेरा के ऊपर ही आ जाती है। दसुन शनाका से मिडिल ऑर्डर में रन बनाने की जिम्मेदारी होगी।

वानिंदु हसरंगा श्रीलंका के बेहतरीन उभरते हुए सितारे है। उन्होंने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी प्रभावित किया है। दुष्मंथा चमीरा उनके लिए अहम गेंदबाज साबित होने वाले है।

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका Head To Head

  • कुल मैच - 76
  • इंग्लैंड - 37
  • श्रीलंका - 36

 

  • टाई - 1
  • नो रिजल्ट - 2


इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, दूसरा वनडे संभावित प्लेइंग इलेवन:

इंग्लैंड- जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, सैम कुरेन, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड

श्रीलंका - कुसल परेरा (कप्तान विकेटकीपर), पथुम निसानका, चरित असलंका, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, धनंजय लक्षण, चमिका करुणारत्ने, बिनुरा फर्नांडो, दुशमंथा चमीरा, प्रवीण जय विक्रमा

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, दूसरा वनडे फेंटेसी इलेवन:

  • विकेटकीपर- सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो, कुसल परेरा
  • बल्लेबाज- जो रूट, पथुम निसानका, दासुन शनाका
  • ऑलराउंडर- सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, वानिंदु हसरंगा
  • गेंदबाज - मार्क वुड, दुष्मंथा चमीरा
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें