World Cup 2023: मैच 25, इंग्लैंड बनाम श्रीलंका मैच प्रीव्यू, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, कब और कहाँ खेला जाएगा मैच
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 25वां मैच इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच कल खेला जाएगा। इंग्लैंड 10 टीमों की पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है और श्रीलंका आठवें स्थान पर है। इन दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता है और तीन हारे हैं। यह दोनों टीमों के लिए बहुत जरुरी मैच है। ऐसे में रोमांचक मैच होने की पूरी उम्मीद है।
हेड टू हेड: ENG vs SL
दोनों टीमों का वनडे में अभी तक 78 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान दोनों में कड़ी टक्कर देखने को मिली है। इंग्लैंड 38 और श्रीलंका 36 मैच जीतने में सफल रहा है। 3 मैच का रिजल्ट नहीं निकला है जबकि एक मैच टाई हो गया है।
टीम न्यूज: ENG vs SL
इंग्लैंड (ENG)
इंग्लैंड के लिए श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतना बेहद जरुरी है। इसके लिए डेविड मलान और जो रुट के अलावा अन्य बल्लेबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हालांकि पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सभी बल्लेबाजों निराश किया था। अगर इंग्लैंड को मैच जीतना है तो बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे। गेंदबाजी भी इंग्लैंड की अच्छी नहीं रही है और रीस टोप्ले के चोट की वजह से बाहर हो जानें के कारण उनकी गेंदबाजी और कमजोर लग रही है। डेविड विली, आदिल रशीद, गस एटकिंसन और मार्क वुड को गेंद से अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, गस एटकिंसन, मार्क वुड।
श्रीलंका (SL)
श्रीलंका टीम की बात की जाए तो उन्हें अगर मौजूदा चैंपियन की मात देनी है तो पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा को बल्ले से और बेहतर प्रदर्शन करना होगा। मिडिल ऑर्डर में चरिथ असलंका और धनंजय डी सिल्वा को भी बल्ले से अपना योगदान देना होगा। गेंदबाजी की जिम्मेदारी दुनिथ वेल्लालागे, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्ष्णा, कासुन राजिथा और दिलशान मदुशंका पर होगी।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेल्लालागे, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्ष्णा, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका।
ENG vs SL मैच डिटेल्स
स्थान: एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
दिनांक और समय: 26 अक्टूबर दोपहर 02:00 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
टीवी- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
पिच रिपोर्ट: ENG vs SL
Also Read: Live Score
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच संतुलित पिच है। पिछले 20 मैचों में इस स्थान पर पहली पारी का औसत स्कोर 251 रन है। सतह स्पोर्टिंग है जिसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए समान सहायता है।