क्रिकेटर डेनिएल हेजल ने लिया संन्यास

Updated: Sat, Jan 26 2019 00:05 IST
Image - Google Search

लंदन, 25 जनवरी (आईएएनएस)| इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी डेनिएल हेजल ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। 

ऑफ स्पिनर हेजल ने इंग्लैंड के लिए सभी प्रारूपों में 141 मैच खेले और कुल 145 विकेट अपने नाम किए। वह इंग्लैंड की दो एशेज सीरीज जीत का हिस्सा भी रहीं। हेजल 2017 में विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम की सदस्य भी थीं लेकिन वह फाइनल में नहीं खेली थीं। 

30 साल की खिलाड़ी ने कहा कि अब उनका शरीर साथ नहीं दे रहा है और इसी वजह से वह खेल को अलविदा कह रही हैं। 

बीबीसी ने हेजल के हवाले से लिखा, "मैं अपने अंतर्राष्ट्री क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले से 100 फीसदी खुश हूं। नौ साल तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने से आप पर मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रभाव पड़ता है।"

उन्होंने कहा, "मैंने इस खेल से काफी कुछ लिया है इसलिए मैं वापस इस खेल को अपना समय देना पसंद करूंगी।"

हेजल ने लगातार दो एशेज सीरीज को अपने क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया। 

ऑफ स्पिनर ने कहा, "मेरे करियर में बहुत अच्छी चीजें हुईं, कई विशेष पल आए लेकिन जो इन सभी पलों से अलग हटकर है वो 2013 और 2014 में लगातार दो एशेज सीरीज जीतना।"

इंग्लैंड टीम की मौजूदा कप्तान हीथर नाइट ने ट्वीट कर हेजल को बधाई दी है। 

नाइट ने लिखा, "मेरी सबसे पहली रूममेट। हम नौ साल तक साथ रहे। मैदान पर मैंने जितनी खिलाड़ी देखीं उनमें से सबसे ज्यादा जुनूनी खिलाड़ियों में से एक हेजल रहीं हैं। कुछ मजाकिया हरकतें और कुछ गंभीर लड़ाइयां सब कुछ रहा। संन्यास पर शुभकामनाएं दोस्त।"


आईएएनएस

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें