शेफाली वर्मा की तूफानी पारी गई बेकार,टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड ने पांचवें T20I में आखिरी गेंद पर जीता मैच

Updated: Sun, Jul 13 2025 11:28 IST
Image Source: Twitter

England Women vs India Women, 5th T20I Highlights:इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार (12 जुलाई) को बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेले गए पांचवें औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारत को 5 विकेट हरा दिया। हालांकि भारतीय टीम ने सीरीज 3-2 से अपने नाम की। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। जिसमें ओपनर शेफाली वर्मा ने 41 गेंदों में 75 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 1 छक्का जड़ा। उनके अलावा ऋचा घोष ने 24 रन का योगदान दिया। 

इंग्लैंड के लिए चार्ली डीन ने 3 विकेट, सोफी एक्लेस्टोन ने 2 विकेट, लिंसे स्मिथ और एम अर्लोट ने 1-1 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड महिला टीम ने 5 विकेट गवाकर आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत हासिल की। इंग्लैंड की शुरूआत शानदार रही और डेनिएल व्याट-हॉज- सोफिया डंकले की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 101 रन जोड़े। व्याट-हॉज ने 37 गेंदों में 56 रन और डंकले ने 30 गेंदों में 46 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान टैमी ब्यूमोंट ने 20 गेंदों में 30 रन की पारी खेली।

भारत के लिए दीप्ति शर्मा और अरुंधति रेड्डी ने 2-2 विकेट और राधा यादव ने 1 विकेट हासिल किया। 

सीरीज में सबसे ज्यादा 10 विकेट लेने के लिए श्री चरणी को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

Also Read: LIVE Cricket Score

अब इंग्लैंड औऱ भारत के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरूआत 16 जुलाई से साउथेम्पटन से होगी। दूसरा वनडे 19 जुलाई को लॉर्ड्स में औऱ तीसरा और आखिरी वनडे 22 जुलाई को चेस्टर-ली-स्ट्रीट में होगा।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें