इयोन मोर्गन चुने गए कैप्टन ऑफ द इअर

Updated: Mon, Feb 10 2020 20:21 IST
twitter

10 फरवरी। इंग्लैंड को पहला आईसीसी विश्व कप दिलाने वाले इयोन मोर्गन को ईएसपीएनक्रिकइंफो ने सोमवार को साल का सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुना है। इंग्लैंड ने फाइनल में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराकर अपना पहला विश्व खिताब जीता था।

विश्व कप सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ तीन विकेट लेकर उसका पुलिंदा बांधने वाले कीवी गेंदबाज मैट हैनरी को वनडे बॉलिंग परफार्मेस ऑफ द इअर के लिए चुना गया है। इसी तरह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को डेब्यूटेंट ऑफ द इअर पुरस्कार के लिए चुना गया है।

महिला क्रिकेट की बात करें तो मेग लेनिंग और एलिस पेरी (दोनों आस्ट्रेलिया) को साल की श्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंबाज का पुरस्कार मिला है। इन सभी खिलाड़ियों को कई पूर्व क्रिकेटरों के अलावा क्रिकइंफो के सीनियर एडिटर्स, राइटर्स और ग्लोबल करस्पांडेंट्स की ज्यूरी ने चुना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें