एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, ये बड़ा खिलाड़ी हुआ मैच से बाहर

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

सिडनी, 3 जनवरी (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स साइड स्ट्रेन के कारण गुरुवार से शुरू होने वाले एशेज सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। इसी चोट ने वोक्स को चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर रखा था।

उनकी जगह अनकैप्ड लेग स्पिनर मेसन क्रेन को मौका दिया गया है।

वोक्स को मंगलवार को अभ्यास के दौरान तकलीफ हुई थी। उन्हें बुधवार को स्कैन के लिए भेजा गया। परिणाम आने से पहले इंग्लैंड टीम प्रबंधन ने फैसला किया है कि वह वोक्स को टीम में शामिल नहीं करेगा ताकि उनकी स्थिति और खराब न हो।देखें दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका पल्लीकल से, खूबसूरती दीवाना करने वाली

 

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा, "यह शायद वही पुरानी चोट है। हमारी कोशिश है कि वह ज्यादा लंबे समय के लिए बाहर न हों, जैसा कि वह अभी इस ग्रीष्मकाल में हो गए थे। वह वनडे और टेस्ट टीम दोनों का अहम हिस्सा हैं। हमारे लिए यह जरूरी है कि उन्हें कोई परेशानी न हो।"

इंग्लैंड पहले ही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 3-0 से गंवा चुकी है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें