इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने किया अपनी ऑलटाइम फेवरेट प्लेइंग इलेवन का एलान, भारत का सिर्फ एक खिलाड़ी

Updated: Fri, Mar 09 2018 13:09 IST

9 मार्च, (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने अपनी ऑलटाइम फेवरेट प्लेइंग इलेवन का एलान किया। जिसका वीडियो लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड ने अपना आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया।

वोक्स ने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में अपने टीम इंग्लैंड के पांच खिलाड़ियों, चिर-प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों और भारत, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के एक-एक खिलाड़ी को जगह दी है।  क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

 

वोक्स ने टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को अपनी ड्रीम टीम में शामिल किया है। 

उन्होंने इस टीम की कप्तानी एलिस्टर कुक को सौंपी है। इसके अलावा उन्हें और मैथ्यू हेडन को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा मिडल ऑर्डर की जिम्मेदारी रिकी पोटिंग, सचिन तेंदुलकर और इयान बेल पर है। विकेटकीपर के तौर पर ब्रैंडन मैकुलम और जैक कैलिस ऑलराउंडर के रुप में चुना है। 

गेंदबाजी विभाग में उन्होंने 3 तेज गेंदबाज और एक स्पिनर को जगह दी है। स्पिनर के तौर पर ग्रीम स्वान और तेज गेंदबाजी में जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और ग्लैन मैकग्रा को शामिल किया है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

यहां देखें क्रिस वोक्स की ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन

एलिस्टर कुक (इंग्लैंड, कप्तान), मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), सचिन तेंदुलकर (भारत), इयान बेल (इंग्लैंड), जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका), ब्रेंडन मैकुलम (न्यूज़ीलैंड, विकेटकीपर) स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड), ग्रीम स्वान (इंग्लैंड), ग्लेन मैकग्रा (ऑस्ट्रेलिया), जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें