क्रिस वोक्स ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 66 साल बाद टीम इंडिया के खिलाफ हुआ ऐसा कारनामा
12 अगस्त,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने शानदार शतक जड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक क्रिस वोक्स ने नाबाद 112 रन बना लिए थे। वह एक टेस्ट पारी में 7 या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए भारत के स्कोर से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS
बता दें कि भारत ने पहली पारी में कुल 107 रन बनाए थे, जबकि वोक्स अब अकेले ही इससे 5 रन ज्यादा यानी 112 रन बना चुके हैं। ऐसा कमाल 66 साल बाद हुआ है।
इससे पहले साल 1952 में मैनचेस्टर में खेले गए मुकाबले में गॉडफ्रे इवांस ने यह कारनामा किया था। उस मुकाबले में टीम इंडिया कुल 58 रन पर ऑल आउट हो गई थी। जिसके बाद इवांस ने 71 रन की पारी खेली थी।