ENG vs PAK: पाकिस्तान टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा, कप्तान इयोन मोर्गन समेत 10 खिलाड़ियों की वापसी

Updated: Wed, Jul 14 2021 13:55 IST
Image Source: AFP

पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के इंग्लैंड ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में कप्तान इयोन मोर्गन समेत कई 9 स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई, जो आईसोलेशन में थे। वनडे सीरीज स पहले तीन खिलाड़ियों समेत कुल 7 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मोर्गन समेत पूरी टीम आइसोलेशन में थी। इसके बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बेन स्टोक्स की कप्तानी में पूरी नई टीम का ऐलान किया था। जिसने पाकिस्तान को वनडे सीरीज में 3-0 से रौंद डाला। 

इसके अलावा जोस बटलर की टीम में वापसी हुई है। जो श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। 

वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले लुईस ग्रेगरी, साकिब महमूद औऱ मैट पार्किंसन को टी-20 टीम में भी जगह मिली है। इस सीरीज में भी हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड को आराम दिया गया है। उनकी जगह पॉल कॉलिंगवुड हेड कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। 

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे पाकिस्तान 16 जुलाई को ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। 18 जुलाई को दूसरा टी-20 हेडिंग्ले में और 20 जुलाई को तीसरा और आखिरी मैच ओल्ड ट्रैफोर्ड में खेला जाएगा।

पाकिस्तान टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम

इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जेक बॉल, टॉम बैंटन, जोस बटलर, टॉम कुरेन, लुईस ग्रेगरी, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डेविड मालन, मैट पार्किंसन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, डेविड विली

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें