सोशल मीडीया पोस्ट को लेकर विवादों में घिर सकते है मोर्गन और मैकुलम, KKR के सीईओ ने दिए बड़े संकेत

Updated: Thu, Jun 10 2021 23:44 IST
Image Source: Google

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन और कोच ब्रेंडन मैकुलम राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर के साथ 2018 के उनके सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवादों में घिर सकते हैं। मोर्गन और बटलर ने सोशल मीडिया पर बातचीत के दौरान भारतीय प्रशंसकों का मजाक उड़ाने के लिए 'सर' शब्द का इस्तेमाल किया था।

रिपोर्ट में दावा किया गया कि स्क्रीनशॉट के अनुसार, बटलर कह रहे हैं कि मैं हमेशा नंबर-1 सर का जवाब देता हूं और आप मेरे जैसे को पसंद करते हैं। इसके बाद मोर्गन ने बटलर को शामिल कर कहा, "सर आप मेरे पसंदीदा बल्लेबाज हैं।" इस मामले पर बोलते हुए कोलकाता के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि टीम किसी भी तरह के भेदभाव के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलती है।

मैसूर ने कहा, "इस समय हमें उनकी टिप्पणियों के बारे में ज्यादा नहीं पता है। हमें तथ्य को पूरी तरह जानने के लिए प्रक्रिया के पूरे होने का इंतजार करना चाहिए। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि नाइट राइडर्स संस्थान किसी भी तरह के भेदभाव के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति रखता है।" इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन के उनके पुराने ट्वीट के कारण उन्हें निलंबित किए जाने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ा है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें