IPL 2025 में ये खिलाड़ी बन सकता है चैंपियन KKR का नया कप्तान, ऑक्शन में मिले थे सिर्फ 1.5 करोड़ रुपये

Updated: Mon, Dec 02 2024 11:53 IST
Image Source: Twitter

भारत के दिग्गज बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान बन सकते हैं। बता दें कि हाल ही में जेद्दाह में हुए आईपीएल ऑक्शन में केकेआर ने रहाणे को उनके बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। 

एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, “ हां, इस समय 90 प्रतिशत पक्का है कि अंजिक्य केकेआर के नए कप्तान होंगे। कप्तानी के विकल्प को मद्देनजर रखते हुए ही केकेआर ने उन्हें खरीदा था। ”

शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली केकेआर ने ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा था, जिसके बाद माना जा रहा था कि वह टीम के नए कप्तान बनेंगे। लेकिन अब फ्रेंजाइजी 36 साल के रहाणे पर भरोसा जता रही है। 

बता दें कि इस समय जारी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अंजिक्य रहाणे को मुंबई टीम की कमान नहीं सौंपी गई, उनकी जगह मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने श्रेयस अय्यर पर भरोसा जताया। अय्यर की ही कप्तानी में केकेआर पिछले सीजन चैंपियन बनी थी और रहाणे अब उनकी जगह नए कप्तान बन सकते हैं। 

रहाणे इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे, लेकिन ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया था। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि रहाणे के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी का भी अनुभव है। रहाणे ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत दिलाई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें