आईपीएल 2020 ऑक्शन में केकेआर ने मॉर्गन को खरीदा, इस टीम के बनाए गए कप्तान !

Updated: Thu, Jan 09 2020 16:46 IST
twitter

इंग्लैंड की सीमित ओवर टीम के कप्तान इयोन मोर्गन विटैलिटी ब्लास्ट टी20 प्रतियोगिता में मिडिलसेक्स टीम के कप्तान होंगे। मोर्गन इस पद पर डेविड मलान का स्थान लेंगे।

मलान के यॉर्कशायर जाने के बाद से यह पद खाली था। मोर्गन ने कहा, "टी20 कप्तान मिलने पर मैं खुश हूं। इस भूमिका का मैंने हमेशा लुत्फ लिया है।"

मिडिलसेक्स ने बीते साल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। 2008 में खिताब जीतने के बाद से मिडिलसेक्स टीम दूसरी बार क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी।

गौरतलब है कि इयोन मॉर्गन को आईपीएल 2020 के ऑक्शन में केकेआर की टीम ने खरीदा है। ऑक्शन में केकेआर की टीम ने मॉर्गन को 5.25 Cr रूपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है।

हालांकि कोच मैक्कुलम ने मॉर्गन के केकेआर टीम के कप्तानी वाले सवाल को नकार दिया था और कहा था कि दिनेश कार्तिक ही केकेआर की टीम की कप्तानी करेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें