WATCH: टी-10 मैच में 43 गेंदों में बनाए 193 रन, बल्लेबाज ने उड़ाए 22 छक्के और 14 चौके

Updated: Thu, Dec 07 2023 14:37 IST
WATCH: टी-20 मैच में 43 गेंदों में बनाए 193 रन, बल्लेबाज ने उड़ाए 22 छक्के और 14 चौके (Image Source: Google)

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां आए दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड बनता रहता है लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि टी-10 क्रिकेट में कोई बल्लेबाज सिर्फ 7 रन से अपना दोहरा शतक बनाने से चूक जाए। शायद ये सपने में भी नहीं सोचा जा सकता लेकिन यूरोपियन क्रिकेट लीग में एक खिलाड़ी ने ऐसा कर दिखाया है।

हमजा सलीम डार नाम के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 43 गेंदों पर ही 193 रन जड़कर इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। 43 गेंदों में शतक लगाते तो आपने बहुत से खिलाड़ियों को देखा होगा लेकिन इस खिलाड़ी ने तो टी-10 यानि 60 गेंदों के मैच में 43 गेंदों पर 193 रन बना दिए। अगर हमजा 7 रन और बना लेते तो वो दोहरा शतक पूरा कर लेते। आज तक टी-20 में किसी बल्लेबाज ने दोहरा शतक नहीं लगाया है लेकिन हमजा तो टी-10 में दोहरा शतक लगाने के करीब पहुंच गए थे।

हमजा ने ये कारनामा कैटालुनिया जैगुआर और सोहल हॉस्पीटेलेट के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान किया। कैटालुनिया जैगुआर के ओपनर हामजा सलीम डार ने इस मैच में 448.84 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 22 छक्के और 14 चौके उड़ाए। उनकी 193 रनों की पारी के चलते ही उनकी टीम 10 ओवर्स में 257 रनों का चमत्कारिक स्कोर बना पाई। इस मैच में करिश्माई पारी खेलने वाले हमज़ा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

Also Read: Live Score

हमजा के इस कारनामे के बाद फैंस की उम्मीदें इंटरनेशनल क्रिकेटर्स से भी बढ़ गई हैं ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या कभी कोई इंटरनेशनल खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएगा और अगर इस सवाल का जवाब हां है तो वो खिलाड़ी कौन होगा। फिलहाल इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है लेकिन भविष्य में फैंस को उम्मीद है कि कोई ना कोई बल्लेबाज ऐसी करिश्माई पारी जरूर खेलेगा।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें