VIDEO : पहले मिले गले फिर पकड़ा कैच, मैदान पर नहीं देखा होगा ऐसा कैच

Updated: Tue, Mar 15 2022 16:00 IST
Image Source: Google

क्रिकेट के मैदान पर अक्सर हमें कुछ ऐसे कैच देखने को मिलते हैं, जो फैंस को दांतों तले उंगलियां दबाने के लिए मज़बूर कर देते हैं। एक ऐसा ही कैच हमें यूरोपियन प्रीमियर लीग में देखने को मिला है और इस कैच को देखने के बाद फैंस इसे क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच तक कह रहे हैं। 

हम सब जानते हैं कि बाउंड्री पर जब दो फील्डर फील्डिंग कर रहे होते हैं तो एक कैच को पकड़ने के चक्कर में कई बार उनकी टक्कर हो जाती है और कैच छूट जाता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कैच के बारे में बताने वाले हैं जिसमें खिलाड़ियों की टक्कर तो हुई लेकिन उन्होंने एक दूसरे को गले लगा लिया और उसके बाद कैच भी पकड़ लिया।

जी हां, अगर आपको अभी तक यकीन नहीं हुआ तो बता दें कि ये नज़ारा यूरोपियन क्रिकेट लीग में खेले गए फाइनल मुकाबले के दौरान देखने को मिला। इस मुकाबले में बल्लेबाज ने लेग साइड पर बड़ा शॉट खेला और गेंद काफी देर हवा में रही, इस गेंद को लपकने के लिए बाउंड्री पर खड़े दोनोंं फील्डर भागे और आखिरकार दोनों एक दूसरे से टकरा गए। इस टक्कर के दौरान दोनों एक दूसरे के साथ गले ही मिल लिए। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by European Cricket (@europeancricket)

मज़ेदार बात ये रही कि दोनों टक्कर के बाद गिर गए लेकिन इस दौरान कैच नहीं छूटा। इस गज़ब के कैच का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं। इस कैच के अलावा पिछले एक महीने से यूरोपियन क्रिकेट लीग फैंस का भरपूर मनोरंजन करती आ रही है और हमें कई मज़ेदार पल देखने को मिले हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें