VIDEO: अंपायर ने गेंदबाज को तरसाया, विकेट के लिए भीख मांगता रहा बॉलर

Updated: Sat, May 22 2021 20:24 IST
Image Source: Twitter

European Cricket Series: यूरोपियन क्रिकेट सीरीज फैंस के बीच खासा लोकप्रिय हो रही है। फैंस को आए दिन इस सीरीज से जुड़े एक से बढ़कर एक मजेदार वीडियो देखने को मिल रहे हैं। मैच के दौरान मैदान पर कोई ना कोई ऐसी घटना हो जाती है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाता है।

VfB Gelsenkirchen और Aachen Rising Stars के बीच खेले गए मैच के दौरान मैदान पर ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। इस वीडियो को देखने के बाद शायद ही आप अपनी हंसी रोक पाएं। VfB Gelsenkirchen के बल्लेबाज को अंपयार ने आउट देने में इतनी देरी लगा दी कि गेंदबाज पूरी तरह से निराश हो गया।

यह घटना पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर हुई। गेंदबाज ने गेंद डाली और बल्लेबाज गेंद को खेलने में असमर्थ रहा और सीधा LBW आउट हो गया। गेंद जैसे ही पैड से टकराई वैसे ही गेंदबाज ने अपील की लेकिन साफ आउट होने और जोरदार अपील करने के बावजूद अंपयार ने बल्लेबाज को आउट देने में वक्त लिया।

एक पल को तो ऐसा लगा कि गेंदबाज अंपायर से अपील करते हुए थक गया है और वह मान गया है कि अब शायद ही अंपायर बल्लेबाज को आउट करार दे। गेंदबाज के पीछे मुड़ते ही अंपायर ने उंगली उठा दी और बल्लेबाज को आउट करार दे दिया। यह वीडियो काफी फनी भी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें