'अगर वो नहीं हिट कर पाते तो ये उनकी प्रॉब्लम है', इंग्लैंड को चारों खाने चित्त करने के बाद हार्दिक ने कसा तंज

Updated: Fri, Mar 19 2021 13:08 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की आतिशी बल्लेबाज़ी और हार्दिक पांड्या की किफायती गेंदबाज़ी के चलते इंग्लैंड को चौथे टी20 मैच में 8 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है। इस मैच में सूर्यकुमार के अलावा हार्दिक ने भी खूब वाहवाही लूटी।

हार्दिक ने अपने चार ओवरों में सिर्फ 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए जिसके बाद फैंस और दिग्गज इस ऑलराउंडर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं, मैच के बाद हार्दिक ने खुद बताया कि उन्होंने कैसे धीमी गति की गेंदों से अंग्रेज बल्लेबाज़ों को चारों खाने चित्त किया।

हार्दिक ने कहा, 'मैं पिछले डेढ़ साल से धीमी गेंदें कर रहा हूं। सभी जानते हैं कि मैं एक दाएं हाथ का तेज गेंदबाज हूं, लेकिन बीच में ऑफ स्पिनर बन जाता हूं। यह मेरी ताकत है और मेरी फील्डिंग की सजावट भी थोड़ी अलग रहती है। सभी जानते हैं कि मैं धीमी गेंदबाजी करता हूं लेकिन अगर वो हिट नहीं कर पाते, तो ये उनकी समस्या है।'

आगे बोलते हुए पांड्या ने कहा, 'फिटनेस बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि एक्शन पर काम करना मुश्किल होता है। मैं उस पर पूरी टेस्ट सीरीज के दौरान काम कर रहा था लेकिन दिन के अंत में, जब आप मैच खेल रहे होते हैं तो एक्शन बदल जाता है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें