RECORD: इविन लुइस बने सिक्सर किंग,सिर्फ 20 मैच में तोड़ा एमएस धोनी और विराट कोहली का रिकॉर्ड

Updated: Sun, Dec 23 2018 09:50 IST
Twitter

23 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। इविन लुइस (89) के बाद कीमो पॉल (5 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने शनिवार को यहां शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में मेजबान बांग्लादेश को 50 रनों से मात देकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज ने लुइस की तूफानी पारी की मदद से 19.2 ओवरों में 190 रन बनाए थे। मेजबान टीम अच्छी शुरुआत के बाद भी लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 17 ओवरों में 140 रनों पर ढेर हो गई। 

लुइस ने 36 गेंदों पर छह चौके और आठ छक्कों की मदद से तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने 18 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। इसके साथ ही अपना 20वां मैच खेल रहे लुईस ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में एमएस धोनी और विराट कोहली समेत दुनिया के कुल 9 बल्लेबाजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 

इस पारी में लगाए 8 छक्कों की मदद से लुइस के अब 54 छक्के हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने उन्होंने एमएस धोनी (47 छक्के),विराट कोहली (48 छक्के), एल्टन चिगुम्बरा (48 छक्के),ड्वेन ब्रावो (49 छक्के), डेविड मिलर (50 छक्के), मोहम्मद हफीज (51 छक्के),एलेक्स हेल्स (52 छक्के), असगर अफगान (52 छक्के),जॉस बटलर (53 छक्के) को पछाड़ा।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें