ये बल्लेबाज टी-20 में जड़ेगा पहला दोहरा शतक, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने की भविष्यवाणी
16 मार्च,नई दिल्ली। साल 2003 में शुरू हुआ टी-20 फॉर्मेट मौजूदा समय में क्रिकेट फैंस का सबसे पसंदीदा फॉर्मेट बन गया है। पुरुष टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 175 रन क्रिस गेल ने बनाए हैं।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ 156 रन और जिम्बाब्वे के खिलाफ 172 रन की पारी खेली है। लेकिन अब तक कोई भी बल्लेबाज इस फॉर्मेट में दोहरा शतक नहीं जड़ सका है।
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर ब्रैड हॉग ने अब इसे लेकर भविष्यवाणी की है कि कौन टी-20 क्रिकेट में सबसे पहले दोहरा शतक बनाएगा।
ट्विटर पर सवाल-जवाब के सेशन के दौरान एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए हॉग ने कहा कि मौजूदा समय में रोहित शर्मा अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जो टी-20 क्रिकेट में पहला दोहरा शतक जड़ सकते हैं।
हॉग ने कहा, “मौजूदा समय में रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो टी-20 क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने में सक्षम हैं। अच्छा स्ट्राइक रेट,पूरी टाइमिंग और क्रिकेट शॉट्स खेलकर पूरे ग्राउंड में छक्के मारने का विकल्प।”
बता दें कि वनडे इंटरनेशनल में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर (264) का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम है। इस फॉर्मेट में हिटमैन ने सबसे ज्यादा तीन दोहरे शतक बनाए हैं।