EXCLUSIVE: अनिल कुंबले ने कहा, पंजाब की टीम अभी भी प्लेऑफ में बना सकती है जगह

Updated: Sat, Oct 10 2020 14:41 IST
Anil Kumble

केएल  राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब का सामना 10 अक्टूबर(शनिवार) को  दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा। पंजाब की टीम ने अभी तक कुल 6 मैच खेले है जिसमें उन्हें 5 में हार तो वहीं सिर्फ एक में ही जीत हासिल हुई है।

केकेआर के खिलाफ मैच से पहले पंजाब के हेड कोच अनिल कुंबले ने Cricketnmore को दिए गए खास इंटरव्यू में कहा कहा कि पंजाब को कोलकाता के खिलाफ अपना बेहतरीन प्रदर्शन देना होगा। उन्होंने कहा कि केकेआर की टीम बहुत अच्छी है इसलिए इनकी टीम को दिनेश कार्तिक की टीम के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा। 

उन्होंने कहा, " हमें केकेआर के खिलाफ बहुत ही संभल कर खेलना होगा क्योंकि उनकी टीम बेहतरीन है। "

साथ में इस दिग्गज स्पिनर ने यह भी कहा की उन्हें अभी भी भरोसा है की उनकी टीम प्लेऑफ में जगह बना सकती है। उन्होंने कहा कि वह उस टीम के साथ है जिन्होंने इससे पहले आईपीएल का फाइनल खेला है। भले ही हमनें टूर्नामेंट की शुरुआत थोड़ी फीकी है लेकिन हम अभी भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते है। 


कुंबले ने कहा कि, "मैं उस टीम के साथ हूँ जिन्होंने इससे पहले भी 6 में से 5 मुकाबले हारे है और फाइनल में जगह बनाई है। इस बार भी चीजें ज्यादा अलग नहीं है।"

हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच के बारे में उन्होंने बात करते हुए कहा की पिछले मैच के टीम के दो बल्लेबाज रन आउट हो गए जिसके कारण उन्हें परेशानी हो गई। उन्होंने कहा की उनकी टीम अब आगे ऐसी गलतियां नहीं करेंगी। 

उन्होंने कहा की पिछले दो मैचों में क्रिस गेल उनकी टीम में शामिल होने वाले थे लेकिन तबियत खराब होने के कारण उन्हें उन दो मैचों में से बाहर बैठना पड़ा था। उन्हें आशा है की आगे के मैचों में वह टीम की प्लेइंग इलेवन में उपलब्ध रहेंगे। 

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें