फेबियन एलेन ने तोड़ा अपने ही कप्तान कीरोन पोलार्ड के छक्कों का अनोखा रिकॉर्ड, इस लिस्ट में लिया पहला स्थान

Updated: Mon, Jun 28 2021 08:31 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने कीरोन पोलार्ड की टीम को 16 रनों से हरा दिया। अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना सकी।

वेस्टइंडीज ये मैच भले ही हार गई लेकिन टीम के खतरनाक ऑलराउंडर फेबियन एलेन ने अपने नाम छक्कों का अनोखा रिकॉर्ड कायम कर लिया है और उन्होंने इस मामले में हमवतन कीरोन पोलार्ड को पीछे छोड़ा।

फेबियन ने अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में 12 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली जिसमें कुल 5 छक्के शामिल थे। उनके नाम अब टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 छक्के लगाने के बावजूद सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बन गया है।

फेबियन एलेन के बाद कीरोन पोलार्ड मौजूद है जिन्होंने साल 2021 में ही श्रीलंका के खिलाफ मैच में 5 छक्के लगाते हुए केवल 38 रन ही बना पाए। न्यूजीलैंड के टिम सिफर्ट इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं जिन्होंने 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में 39 रन बनाए थे लेकिन उसमें पांच गगनचुंबी छक्के शामिल थे।

चौथे स्थान पर साउथ अफ्रीका के शानदार ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल का नाम मौजूद है। साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए टी-20 मुकाबले में मोर्कल के बल्ले से कुल 5 छक्के निकलें थे लेकिन वो 40 रन ही बना पाए।

इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर जियाउर रहमान तथा छठे पर वेस्टइंडीज के शानदार ऑलराउंडर आंद्रे रसल का नाम शामिल है। रहमान ने साल 2012 में आयरलैंड के खिलाफ और रसल ने साल 2020 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में 5 छक्के लगाते हुए दोनों ने अपने-अपने पारियों में 40-40 रन बनाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें