जसप्रीत बुमराह से नहीं घबराते पाकिस्तानी खिलाड़ी, अब्दुल्ला शफीक बोले - 'हम नेट्स में...'

Updated: Fri, Aug 18 2023 11:03 IST
Image Source: Google

भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट हो चुके हैं और वह आयरलैंड टूर पर इंडियन टीम की कप्तानी भी करेंगे। बुमराह आगामी एशिया कप में इंडियन स्क्वाड का हिस्सा होंगे जिससे भारतीय फैंस और कप्तान रोहित शर्मा को राहत की सांस मिली है। बुमराह की वापसी से इंडियन पेस अटैक को मजबूती मिलनी तय मानी जा रही है जो कि विपक्षी टीमों के लिए चिंता का विषय है। हालांकि पाकिस्तानी टॉप ऑर्डर बैटर अब्दुल्ला शफीक बुमराह की वापसी से बिल्कुल भी परेशान या कहें चिंतित नहीं हैं। अब्दुल्ला शफीक ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे पाकिस्तानी टीम का कॉन्फिडेंस झलक रहा है।

दरअसल, एक रिपोर्टर ने अब्दुल्ला शफीक से सवाल करते हुए यह पूछा कि क्या आपको हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन को खेलने के बाद दूसरी टीमों के गेंदबाजों (इंडिया टीम) को खेलना आसान लगता है। एशिया कप में जसप्रीत बुमराह भी खेलेंगे। इस सवाल पर रिएक्ट करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज ने भारतीय टीम के बॉलिंग अटैक की पाकिस्तानी बॉलिंग अटैक से तुलना करते हुए अपनी तैयारियों के बारे में बताया।

उन्होंने कहा, 'जी हां, हमारा पेस अटैक काफी अच्छा है। वर्ल्ड में बेस्ट है। जब हम उनके खिलाफ नेट्स में खेलते हैं तो उनके चैलेंजिंग स्पेल को फेस करते हैं तो उससे हमें काफी कॉन्फिडेंस आता है और हमारी तैयारियां भी काफी अच्छी होती है। हमारा फोक्स यही होता है कि ये बेस्ट बॉलर्स हैं और हम इन्हें अच्छा खेलेंगे तो दूसरे बॉलर्स को भी ज्यादा कॉन्फिडेंस से खेल पाएंगे।'

Also Read: Cricket History

बता दें कि हाल ही में अब्दुल्ला शफीक ने टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा था जिस वजह से वह काफी चर्चाओं में रहे थे। यह 23 वर्षीय दाएं हाथ का बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में हैं और अब तक पाकिस्तान के लिए 14 टेस्ट, 3 वनडे और 6 टी20 मुकाबले खेल चुका है। शफीक को एशिया कप के लिए चुनी गई पाकिस्तानी टीम में जगह मिली है और अगर यहां वह अच्छा प्रदर्शन करके दिखाते हैं तो ऐसे में इसमें कोई शक नहीं की वह भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी नजर आएंगे। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वह एशिया कप में बुमराह का सामना कैसे करते हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें