BREAKING: फाफ डु प्लेसिस बॉल टेंपरिंग के दोषी करार, मिलेगी ये सख्त सजा
22 नवंबर, एडिलेड (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के टेस्ट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को बॉल टेंपरिंग का दोषी पाया गया है। आईसीसी ने वीडियों फुटेज को चेक करने के बाद इस निर्णय पर पहुंचे हैं कि फाफ डु प्लेसिस ने होबार्ट टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ की है। फाफ दू प्लेसिस को अंचार संहिता 2.2.9 के तहत दोषी पाया गया है जिसके बाद फाफ डु प्लेसिस को मैच फी की पूरी रकम जुर्माने के तोड़ पर देनी होगी। विराट कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर का एक और बड़ा रिकॉर्ड, 2 दफा तेंदुलकर को इस मामले में पछाड़ा
आईसीस ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद अपने बयान में कहा है कि डु प्लेसिस ने होबार्ट टेस्ट मैच में गेंद पर कृत्रिम पदार्थ को लगाने का दोषी पाया गया है। जिसके कारण फाफ डु प्लेसिस पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगा है। दूसरे टेस्ट मैच में कोहली का एक और कारनामा, तोड़ दिया एक साथ कई दिग्गजों के रिकॉर्ड को
आपको बता दें कि मैच के दौरान खिलाड़ी सिर्फ प्राकृतिक थूक के अलावा किसी भी अन्य पदार्थ को गेंद पर नहीं लगा सकते हैं। लेकिन होबार्ट टेस्ट मैच मे दौरान गेंद में चिकनाई लाने के लिए बाहरी पदार्थ को गेंद पर लगाया गया । गंभीर के बाद एक और महान दिग्गज खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर..
वैसे प्लेसिस्स ने अपने बयान में ऐसे आरोप से इंकार किया है। मंगलवार को हिए पेशी में साउथ अफ्रीकी कप्तान ने आईसीसी के समक्ष अपने ऊपर लगे आरोप को निराधार बताया है और अपने बचाव में बयान देते रहे । लेकिन आईसीसी ने डु प्लेसिस्स की एक ना सुनी और अपने जारी बयान में सीधे तौर पर यह बताया है कि टेलीविजन वीडियो में जो सबूत सामने आए हैं उससे फाफ डु प्लेसिस को दोषी माना गया। महज 29 साल में इस दिग्गज क्रिकेटर ने क्रिकेट से लिया संन्यास, क्रिकेट फैन्स हैरान