SA20 में कीरोन पोलार्ड ने की घटिया हरकत, भड़क गए फाफ डु प्लेसिस; देखें VIDEO

Updated: Tue, Jan 30 2024 14:11 IST
Faf du Plessis got angry on Kieron Pollard

SA20 2024 में बीते सोमवार (29 जनवरी) को जॉबर्ग सुपर किंग्स का मुकाबला एमआई केप टाउन के साथ हुआ था जिसमें सुपर किंग्स ने महज 34 गेंदों में लक्ष्य हासिल करके एमआई केप टाउन को हरा दिया। इसी बीच एमआई के कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने मुकाबला जीतने के लिए एक घटिया हरकत की जिसके कारण फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) काफी गुस्सा हो गए थे।

दरअसल, सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ डु प्लेसिस और ल्यूस डू प्लूय तूफानी अंदाज में बैटिंग कर रहे थे और सिर्फ 3 ओवर में ही 57 रन ठोक चुके थे। इसी बीच एमआई के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने मैच को धीमा करने के लिए एक घटिया रणनीति अपनाई।

ये घटना जॉबर्ग की इनिंग के चौथे ओवर में घटी। एमिरेट्स के लिए रबाडा ये ओवर करने आए थे। इसी बीच जैसे ही वो पहली गेंद फेंकने वाले थे तभी पोलार्ड ने बाउंड्री से आवाज मारकर रबाडा को रोक दिया। पोलार्ड ने ऐसा इसलिए किया ताकि खेल धीमा हो और टाइम खराब किया जा सके।

आपको बता दें कि टी20 क्रिकेट में अगर बारिश के कारण मैच बाधित होता है तो भी मैच के नजीते के लिए दोनों टीमों को कम से कम 5 ओवर खेलने होते हैं। जॉबर्ग की इनिंग के दौरान थोड़ी बारिश हो रही थी यही वजह है पोलार्ड ने ये घटिया रणनीति अपनाने का फैसला किया।

Also Read: Live Score

बता करें अगर इस मुकाबले की तो बारिश बाधित मैच में एमआई एमिरेट्स ने 8 ओवर में 80 रन बनाए थे। जिसके जवाब में सुपर किंग्स को 98 रन का लक्ष्य मिला था। डु प्लेसिस ने 20 गेंदों पर 50 रन ठोके, वहीं ल्यूस डू प्लूय ने 14 गेंदों पर 41 रन बनाए। इन पारियों के दम पर जॉबर्ग ने ये मैच सिर्फ 5.4 ओवर में 98 रन का लक्ष्य हासिल करके जीत लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें