CSA T20 League: चेन्नई सुपर किंग्स की जोहान्सबर्ग टीम के कप्तान बने फाफ डु प्लेसिस, इन 4 खिलाड़ियों को भी खरीदा
फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) अगले साल शुरू होने वाली सीएसए टी-20 लीग (CSA T20 League) में जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स (Johannesburg Super Kings) की कप्तानी करेंगे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 375,000 यूएस डॉलर यानी करीब तीन करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। उनके अलावा चार और खिलाड़ियों को साइन किया गया है। बता दें कि जोहान्सबर्ग फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक चेन्नई सुपर किंग्स स्पोर्ट्स लिमिटेड के पास है।
फ्रेंचाइजी ने ऑलराउंडर मोइऩ अली को अभी टीम में शामिल किया है। जिसके लिए उन्होंने 400,000 डॉलर यानी करीब 3.15 करोड़ रुपये चुकाए हैं। डु प्लेसिस ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 100 मैच खेले हैं, वहीं मोइन भी 2021 से चेन्नई की टीम का हिस्सा है।
इसके अलावा जोहान्सबर्ग फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 में चेन्नई के लिए खेलने वाले श्रीलंका के स्पिनर महीश थीक्षाना (1,58,98,000 रुपये ), वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड (1,39,10,750 रुपये) और साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी (39,74,542 रुपये) को भी टीम में शामिल किया है।
टीम का हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग को बनाया गया है और अस्सिटेंट कोच एरिक सिमंस हैं। क्रिकेइनफो की खबर के अनुसार फ्रेंचाइजी एल्बी मोर्केल को भी कोचिंग स्टाफ में शामिल कर सकती है। मोर्केल भी टीम चेन्नई के लिए खेल चुके हैं।
बता दें की छह फ्रेंचाइजी कुल 17 खिलाड़ियों की टीम चुन सकती हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने 30 मार्की खिलाड़ी फाइनल किए हैं, जिसमें से हर फ्रेंचाइजी डायरेक्ट 5 खिलाड़ियों को साइन कर सकती है। बाकी 12 खिलाड़ी इस साल 20 सितंबर को होने वाले ऑक्शन में खरीदने होंगे।