ये 2 टीमें है टी-20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार, फाफ डु प्लेसिस ने की बड़ी भविष्यवाणी

Updated: Mon, Jun 07 2021 11:22 IST
Image Source: Google

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और सभी टीमें अभी से ही इस बड़े टूर्नामेंट की तैयारी में जुट गई है। हालांकि अभी तक इसके शुरू और खत्म होने की आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं हुई लेकिन ये मुकाबला इस साल या तो भारत में या फिर यूएई में खेला जाएगा।

इसे बड़े टूर्नामेंट को लेकर अभी से ही कई क्रिकेट दिग्गजों ने अपने-अपने फेवरेट को चुनना शुरु कर दिया है। इसी बीच अब साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी पसंदीदा दो टीमों को चुना है।

प्लेसिस ने कहा कि गत विजेता वेस्टइंडीज और विराट कोहली की अगुवाई में मेजबान भारत इस टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों में सबसे प्रबल दावेदार है। उनका मानना है कि दोनों ही टीमों में टी-20 स्टार की भरमार है जो उन्हें फायदा पहुंचाएंगे।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा," फॉर्मेट जितना छोटा होता जाता है तो ज्यादा से ज्यादा उतनी ही टीमों के पास मौका भी होता है। अगर मैं वैसी टीम को देखूं जिसमें ज्यादा आतिशी बल्लेबाज है और साथ में अनुभव भी है तो वेस्टइंडीज ही एक ऐसा टीम है। उनके पास वो सभी खिलाड़ी है जो इस तीसरी बार इस खिताब को जीतने का जज्बा रखते हैं।"

भारत के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा," उनके पास एक बेहतरीन टीम है, उनके पास अच्छे स्पिनर्स हैं, बेहतरीन तेज गेंदबाज है और एक विस्फोटक बल्लेबाजी क्रम है। इंग्लैंड के पास भी एक अच्छी टीम है लेकिन भारत और वेस्टइंडीज मेरे फेवरेट है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें