WATCH: 40 साल के डु प्लेसिस बने सुपरमैन, हवा में उड़कर एक हाथ से पकड़ा कैच
मेजर लीग क्रिकेट 2025 के दूसरे मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स का सामना एमआई न्यूयॉर्क से हुआ और इस रोमांचक मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली सुपर किंग्स ने 3 रन से जीत दर्ज करके टूर्नामेंट की शुरुआत जीत से की। इस मैच में जीत के लिए एमआई को 186 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन वो निर्धारित 20 ओवरों में 182 रन ही बना पाए और 3 रन से ये मैच हार गए।
इस मैच में टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फ़ाफ़ डु प्लेसिस बल्ले से तो कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने अपनी फील्डिंग के दौरान कुछ ऐसा कर दिया जिसे आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे। इस मैच में डु प्लेसिस ने विपक्षी टीम के बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल को आउट करने के लिए एक हाथ से शानदार कैच लपका। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में, 40 वर्षीय डु प्लेसिस को सुपरमैन स्टाइल में जम्प लगाकर इस कैच को पकड़ते हुए देखा जा सकता है।
ये कैच पारी के 14वें ओवर में देखने को मिला जबि न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल ने एडम मिल्ने की गेंद पर ऑफ-साइड में एक हवाई शॉट मारा। इस शॉट में इतनी ताकत थी कि ऐसा लग रहा था कि गेंद चार रन के लिए चली जाएगी लेकिन डु प्लेसिस ने मिड-ऑफ से दौड़ते हुए छलांग लगाकर एक हाथ से ही गेंद को लपक लिया। इस कैच को देखकर ब्रेसवेल को भी यकीन नहीं हुआ।
Also Read: LIVE Cricket Score
डु प्लेसिस के इस कैच के चलते ब्रेसवेल और मोनंक पटेल के बीच 97 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी का अंत हुआ। ब्रेसवेल ने आउट होने से पहले 21 गेंदों पर 38 रन (3 चौके, 2 छक्के) बनाए और उनके आउट होने से एमआई की गाड़ी पटरी से उतर गई। कीरोन पोलार्ड ने भी 16 गेंदों में 32 रनों की तूफानी पारी खेली लेकिन उनकी पारी भी उनकी टीम को जीत दिलाने में नाकाफी थी।